फतेहपुर, मई 14 -- फतेहपुर, संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद से लगातार लोगों में देश प्रेम के प्रति जज्बा बढ़ा है । इसी को लेकर मां शारदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव में भारत माता की पूजा अर्चना की गई। यहां पूर्व सैनिकों को फूलमाला पहनकर सम्मानित किया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। मलवा ब्लॉक क्षेत्र के जाफराबाद ग्राम पंचायत के अंतर्गत फरीदपुर गांव में मां शारदा मंदिर के वार्षिक उत्सव के मौके पर भारत माता की पूजा अर्चना की गई। पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद नरेश उत्तम पटेल तथा भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सहित तमाम लोग पहुंचे। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि देश की रक्षा सुरक्षा के लिए देश की सेना द्वारा उठाए गए कदम का सभी लोग सम्मान करते हैं और स...