इटावा औरैया, मई 10 -- चकरनगर, संवाददाता। तीन दिन पहले कश्मीर में शहीद हुए सेना के हवलदार के पार्थिव शरीर की 30 किमी की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पैतृक गांव में पत्नी ने ताबूत पर तिरंगा लहराकर श्रद्धांजलि दी, अफसरों नेताओं ने राजकीय सम्मान के मध्य पुष्प चक्र भेंटकर सलामी दी। राज्य पुलिस व सेना गार्ड की अंतिम सलामी के बाद भारत माता के जयकारों की गूंज के मध्य 10 वर्षीय बेटे ने चिता मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर चकरनगर तहसील के गांव प्रेमपुरा में कैप्टन वीर सिंह यादव के बेटे सेना में हवलदार सूरज यादव शहीद हो गए। सैनिक टीम शुक्रवार सुबह सात बजे उनका शव सम्मानपूर्वक पैतृक गांव ला रही थी। गांव से 30 किमी पहले बकेवर नगर में पहले से काफी ...