गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि जीजीआईसी प्राचार्या डॉ. विभा चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में तिरंगा थामे स्कूली छात्रों, एनसीसी कैडेटों ने भारत मां की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए। डॉ. विभा चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे गौरव, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। हमें जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाएं। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. करूण कुमार गौड़ ने कहा कि इस प्रकार की रैलियां देश की एकता, अखंडता और गौरव को मजबूत करती हैं। प्रधानाचार्या अंजु गौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान विद्यार्थियों में देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...