वाशिंगटन।, सितम्बर 10 -- India-US Trade Deal: भारत के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपना चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू टर्न लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की उम्मीद रखते हैं। ट्रंप ने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को लेकर वार्ता जारी है। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के बीच यह वार्ता सफल निष्कर्ष पर पहुंचेगी।" ट्रंप के इस बयान से कुछ ही दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र म...