मेरठ, अगस्त 19 -- मॉरीशस निवासी 53 वर्षीय सुकुर सूरज की सोमवार को मेरठ के पल्लवपुरम में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह बीमार चल रहे थे। परिजनों ने बताया कि सुकुर सूरज अपने भाई रितेश के साथ भारत भ्रमण पर आए थे। दोनों टूरिस्ट वीजा पर यहां पहुंचे थे। रितेश ने बताया कि भाई की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी और मेरठ में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं। अस्पताल प्रबंधन ने भी मौत की जानकारी लिखित में पुलिस को दी है। परिजन शव को स्वदेश ले जाने की तैयारी में हैं। परिजनों के अनुसार सूरज का परिवार लगभग 50 वर्ष पूर्व ईस्ट अफ्रीका में व्यापार के चलते बस गया था। बाद में वह मॉरीशस चले गए। सुकुर स...