लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल 32वीं बटालियन कैंप में बटालियन का 20वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ 32 वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह के द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर कमांडेंट श्री सिंह ने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें बताया गया कि बटालियन द्वारा अब तक परिचालनात्मक एवं प्रशासनिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों को भविष्य में भी राष्ट्र सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने बटालियन के सभी कर्मियों एवं उनके परिजनो को 20वें स्थापना दिवस की श...