पटना, जुलाई 25 -- उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते से बिहार को बड़ा लाभ मिलेगा। यह समझौता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में पहचान का द्योतक है। इसके तहत भारत के 99 फीसदी निर्यात को यूके में शून्य शुल्क की सुविधा मिलेगी। इससे फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण, खिलौना उद्योग जैसे क्षेत्रों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। यह बिहार जैसे श्रम-प्रधान राज्यों के लिए अत्यंत लाभकारी है। मंत्री ने कहा कि बिहार के उभरते हुए खाद्य प्रसंस्करण और टेक्सटाइल क्षेत्र, महिला स्व-सहायता समूहों और एमएसएमई को इस समझौते से अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। इससे युवाओं, उद्यमियों और स्थानीय कारीगरों के लिए नए रोजगार और निर्यात के द्वार खुलेंगे। इसके अंतर्ग...