बागपत, जुलाई 26 -- भारत सरकार के ब्रिटेन सरकार से समझौते का फायदा खेकड़ा के पावरलूम उद्यमियों को होने जा रहा है। इम्पोर्ट डयूटी हट जाने से अधिक माल निर्यात होगा। जिसका फायदा उद्यमियों के अलावा हजारों बुनकरों कर्मचारियों को होगा। गुरुवार को ब्रिटेन और भारत ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है। दोनों देशों के बीच हुए इन समझौते के बाद कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों समेत सभी वस्तुओं पर टैरिफ में कटौती की जाएगी। इसके साथ ही व्यवसायों के लिए बाजार तक अधिक पहुंच सुनिश्चित करने के पक्ष में समझौता पेश किया गया है। कपडे से 12 प्रतिशत इम्पोर्ट डयूटी हट जाने का लाभ खेकड़ा के पावरलूम उद्यमियों, बुनकरों कर्मचारियों को भी होगा। खेकड़ा हेंडलूम उद्योग संघ के महासचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि कस्बे की ईकाईयों से वर्षो से पूरे यूरोप में कपडा जाता है।...