गया, जनवरी 25 -- विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से आगामी 31 जनवरी को भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित आयोजित होने वाली भारत बौधिक्स राष्ट्रीय परीक्षा 2026 में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 555 विद्यार्थी ने पंजीकरण करवाया है। परीक्षा के लिए सभी पीठों, विभागों एवं छात्रावास में अभिविन्यास सत्रों का आयोजन विश्वविद्यालय की भारत बौधिक्स परीक्षा टीम की ओर से किया गया। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि भारत बौधिक्स परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय के राजर्षि जनक केंद्रीय पुस्तकालय के आईकेएस डिवीजन में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित बिभिन्न विषयों पर 21 पुस्तकों के 50 सेट्स उपलब्ध कराये गए है। प्रो सिंह ने सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं नवाचार को प्रेरित कर भविष्य निर्माण करने में भारतीय ज्ञान परंपरा के म...