नई दिल्ली, जनवरी 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले में बड़ी भूमिका निभाने वाले वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि अमेरिका की तरफ से पहले दी हुई डील अब भारत को दोबारा नहीं मिलेगी। साथ ही उन्होंने डील नहीं होने का जिम्मेदार भी भारत को ठहरा दिया। कौन हैं, लुटनिक जो पहले भी दावा कर चुके हैं कि भारत जल्द ही अमेरिका से माफी मांगने वाला है।कौन हैं हॉवर्ड लुटनिक Cantor Fitzgerald नाम की कंपनी चलाने वाले लुटनिक अमेरिका के अरबपतियों में शुमार हैं। साथ ही वह टीम ट्रंप का भी बड़ा हिस्सा हैं। टाइम्स ने साल 2025 के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया था। टाइम्स के अनुसार, उनके पास 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है। कहा जाता है कि लुटनिक उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्...