किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, संवाददाता। पंजीपाड़ा 87 बटालियन के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित बीओपी परियाल में शनिवार को ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस घटना में घायल बीएसएफ जवान को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रायगंज में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बदमाश भारत की तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवान ने उन्हें ललकारा और चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने बीएसएफ की चेतावनी को अनसूना कर दिया और लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर घेराबंदी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में बीएसएफ जवान ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए गैर-घातक गोला-बारूद चलाया लेकिन बदमाश हमला करते रहे। इस दौरान बीओपी पर ड्यूटी में तैनात एक बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया गया। जिससे बीएसएफ के एक जवान का हाथ जख्मी हो गया। अ...