संभल, दिसम्बर 1 -- तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने दावा किया कि भगवान कल्कि का प्रमाण ऋग्वेद से लेकर हनुमान चालीसा तक मिलता है और लगभग डेढ़ लाख पृष्ठों में उनके अवतार का विस्तृत वर्णन है। वे सोमवार को ऐचोडा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में शुरू हुए सात दिवसीय श्री कल्कि महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस महोत्सव में पहली बार श्री कल्कि कथा का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य रामभद्राचार्य ने प्रेस वार्ता में अपने पूर्व बयान 'वाइफ' और 'पत्नी' के अर्थ पर भी विस्तृत स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पत्नी यज्ञधर्म निभाने वाली सहधर्मिणी होती है, न कि केवल भोग का साधन। उन्होंने कहा, हमारे यहां पत्नी का उपयोग योग के लि...