जौनपुर, नवम्बर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं डायबिटीज जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क कैंप शिविर में विशिष्ट व्याख्यान में डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि भारत आज दुनिया का डायबिटीज कैपिटल बनता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हम उपचार को महत्व देते हैं, लेकिन बीमारी की स्क्रीनिंग पर ध्यान नहीं देते। आमतौर पर लोग तब डॉक्टर के पास जाते हैं जब बीमारी बढ़ जाती है, जबकि सच्चाई यह है कि समय रहते की गई जांच कई गंभीर परिस्थितियों को रोक सकती है। शुगर की स्क्रीनिंग टेस्ट सबसे सरल और प्रभावी तरीकों में से एक है, लेकिन देश में इसके प्रति जागरूकता अभी भी बहुत कम है। इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन बेहद आवश्यक है। क...