नई दिल्ली, जनवरी 16 -- स्टार्टअप इंडिया पहल के दस साल पूरे हो चुके हैं। 16 जनवरी 2016 को केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई यह पहल भारत के आर्थिक बदलाव का जरूरी स्तंभ बनकर उभरे हैं। बीते एक दशक में भारत नौकरी मांगने वालों के बजाए नौकरी देने वालों का देश बनने की राह पर अग्रसर है। भारत में अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। यह सालाना 12-15 फीसदी की दर से बढ़ रहा। लॉन्च के बाद से स्टार्टअप की संख्या 400 से बढ़कर 2 लाख को पार कर गई है। इस इकोसिस्टम में 120 यूनिकॉर्न (ऐसी कंपनियां जिनकी वैल्यू 1 अरब डॉलर से ज्यादा है) हैं, जिनकी कुल वैल्यू 350 अरब डॉलर से ज्यादा है।21 लाख से ज्यादा नौकरियां डीपीआईआईईटी की रिपोर्ट के अनुसार देश के स्टार्टअप्स ने 21 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं, जिसमें अकेले 2025 में 44000 से ज्यादा नए स्टा...