नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- आज टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप ए का हिस्सा दोनों टीमों की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में टक्कर होगी। भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है। वहीं, पाकिस्तान की बागडोर सलमान आगा के हाथों में है। चिर प्रतिद्वंदी टीमें जब आमने-सामने होंगी तो बेशुमार फैंस की निगाहें मुकाबले पर होंगी लेकिन 'डबल खौफ' नहीं दिखेगा। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच में 18 सालों में पहली बार ऐसा होगा, जब दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं खेलेंगे। दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।रोहित-विराट पहली बार कब खेले? 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने जून 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। वह पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार 24 सितंबर 2007...