नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- न्यू चंडीगढ़ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। कटक में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसकी कोशिश उस बढ़त और और मजबूत करने की होगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की कोशिश पिछली हार को भूलकर वापसी करने की होगी।हेड टु हेड भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 में हेड टु हेड की बात करें यानी एक दूसरे के खिलाफ आमना-सामना की बात करें पलड़ा भारतीय टीम का भारी है। दोनों टीमें टी20 में इससे पहले अब तक 31 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से 19 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, वहीं 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को विजय मिली है।दोनों टीमों का अपने-अपने पिछले 5 मैचों में प्रदर्शन इस मामले में भी भारतीय टीम काफी मजबूत है। टीम इंडिया ...