बेगुसराय, जून 26 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। रामेश्वर सिंह स्मारक भवन में किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। सनातन प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। किसान सभा के जिला सचिव दिनेश सिंह ने देश की आजादी में स्वामी सहजानंद सरस्वती की अगुवाई में किसानों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर 09 जुलाई को भारत बन्द में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को भाग लेने की अपील की। एटक राज्य परिषद सदस्य जुलूम सिंह ने बरौनी-कानपुर पाइपलाइन रिफाइनरी का निजीकरण एवं गढ़हरा रेलवे बिजली लोको शेड को भारत सरकार के द्वारा स्थानान्तरित करने की साजिश के खिलाफ़ 09 जुलाई को आहूत भारत बन्द में तमाम मजदूर छात्र-नौजवानों को भाग लेने की अपील की। बैठक में अंचलमंत्र...