बोकारो, जुलाई 9 -- देश के मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज चार श्रम कोड बिल के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन का 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल के आह्वान के समर्थन में आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त वाम मोर्चा, ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार की शाम को चंदनकियारी के हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला। 9 जुलाई बुधवार को संपूर्ण भारत बंद रखने की अपील की गई । इसके पूर्व केंद्र के मजदूर विरोधी नीति का जमकर विरोध दर्ज किया गया। मौके पर नुनीवाला उरांव, डॉ. गोपाल महतो, कुमुद महतो, दुलाल प्रमाणिक, जगन्नाथ रजवार, हरिपद महतो, इन्द्रजीत महतो, मुस्लिम अंसारी, दुलाल महतो, राजेश कुमार दत्ता, भुवन महाथा, नान्हु बाउरी, रामलाल महतो, सुबोध रजवार, भगवान महाथा, लाल मोहन रजवार, दिगम राय, जानकी महतो, कमल प्रसाद महतो, अघनु महतो, ...