रांची, जुलाई 9 -- पिस्कानगड़ी प्रतिनिधि। केन्द्र सरकार के नए श्रम कानून के विरोध में बुधवार को भारत बंद के समर्थन में सीपीआईएम नगड़ी लोकल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नगड़ी में विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च नगड़ी के नारों बाजार से मेन रोड होते हुए नगड़ी प्रखंड कार्यालय तक निकाला गया। इस दौरान सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने नगड़ी चेकपोस्ट चौक के पास दोपहर एक बजे रांची-गुमला एनएच 43 को जाम कर सड़क पर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन के समझाने पर सभी कार्यकर्ता सड़क से हटे और फिर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...