गढ़वा, जुलाई 10 -- गढ़वा, हिटी। श्रम कानून रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुलाया गया भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा। भारत बंद का समर्थन करते हुए जिलांतर्गत विभिन्न बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उसके कारण बैंकों से लेनदेन पर प्रतिकुल असर पड़ा। व्यापारिक गतिविधियों पर भी बैंकों की हड़ताल का असर पड़ा। बैंकों के हड़ताल के कारण करीब 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ। केंद्र सरकार से चारों श्रम संहिता को तत्काल रद्द करने, बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, कार्पोरेट घरानों के एनपीए ऋण वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करने, अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण करने, आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध लगाने, खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, ओपीएस बहाल करने, पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगो...