नई दिल्ली, अगस्त 6 -- - केंद्रीय मंत्री ने पीयूष गोयल कहा कि वर्ष 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था से जुड़ी यात्रा में फिलीपींस हमारा विश्वसनीय भागीदार नई दिल्ली। विशेष संवाददाता फिलीपींस के राष्ट्रपति महामहिम फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर का कहना है कि भारत और फिलीपींस प्राकृतिक आर्थिक साझेदार हैं। दोनों देश एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं, जिनकी ताकत उनके युवा और कुशल श्रमबल है। दोनों ही देश व्यापार सबंधों को अब नई ऊंचाइयों पर ले जाने को पूरी तरह से तैयार हैं। उधर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम फिलीपींस को अपने भरोसेमंद साझेदार के रूप में देखते हैं। खासकर जब हम वर्ष 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर हैं। बुधवार को फिक्की द्वारा आयोजित भारत-फिलीपींस सीई...