मेरठ, अप्रैल 20 -- बैंकिंग और वित्त कंपनी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की माधवपुरम ब्रांच में 14 लाख 49 हजार रुपये का गबन किया गया। घटना को लेकर यूनिट प्रबंधक की ओर से एसएसपी से शिकायत की गई। शाखा प्रबंधक समेत उसके साथियों पर गबन कर रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है। भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंकिंग और वित्त कंपनी है। यह कंपनी इंडसइंड बैंक द्वारा पोषित है। कंपनी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और महिलाओं को छोटे लोन देने का काम करती है। माधवपुरम ब्रांच के यूनिट प्रबंधक अंकित कुमार ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से की शिकायत में बताया कि शाखा पर 4 अक्टूबर 2024 को ब्रांच विजिट के दौरान कैश की जांच की गई। दस्तावेज के अनुसार 9.40 लाख रुपये होने चाहिए थे, लेकिन मात्र 1.96 लाख रुपये ही मिले। इसके बाद शिकायत अधिकारियों को दी गई।...