बोकारो, अप्रैल 16 -- बोकारो शहर से सटे राधानगर पंचायत और चैनपुर के बीच भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का तेल डीपो खुलने से दोनों पंचायत क्षेत्र में रोजगार के साधन का नया द्वार खुल गया। जिस कारण इस गांव में जहां 10 वर्ष पूर्व आमलोगों के लिए सुविधा का अभाव था अब शहर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के बसने से यह एक शहर का रूप ले रहा है। अब राधनगर और चैनपुर में जरूरत के सभी संसाधनों के अलावा यहां के युवाओ को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा। किसी ने मजदूरी करना प्रारंभ किया तो किसी ने ठेकेदारी को अपना पेशा बनाया। किसी ने होटल तो किसी ने स्टेशनरी की दुकान संभल कर रोजगार करना आरंभ किया। कंपनी के अंदर की टावर लाइटे दूर तक रौशनी की छंटा बिखेरती है। शाम को जल्दी सोने वाला गांव अब देर शाम तक चहलकदमी करता है। मालवाहक वाहन...