कानपुर, नवम्बर 26 -- वैगन खाली होने से बड़ा हादसा बचा, पांच घंटे ट्रैक बाधित रेलवे ट्रैक के बीच गैपिंग ज्यादा होने से वैगन पटरी से उतरा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पनकी स्थित भारत पेट्रोलियम की साइडिंग लाइन पर बुधवार दोपहर लाइन शिफ्टिंग के दौरान मालगाड़ी का एक वैगन बेपटरी हो गया। गनीमत रही कि वैगन खाली था और दूसरी कोई ट्रेन भी नहीं थी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। शुरुआती जांच में रेलवे ट्रैक के बीच गैपिंग की वजह से वैगन के पहिये पटरी से उतरने की बात सामने आई। बीपीसीएल की साइडिंग की रेल ट्रैक पांच घंटे तक बाधित रही। दोपहर करीब सवा एक बजे मालगाड़ी तेल लेने डिपो की ओर जा रही थी। तभी भौतीखेड़ा के पास गेट नंबर-83 और 12 फूटी पुलिया के बीच मालगाड़ी के पिछले हिस्से के एक वैगन के पांच पहिये बेपटरी हो गए। लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक द...