नई दिल्ली, मई 15 -- Jairam Ramesh on PM Modi: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। अब इन घटनाओं पर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। बुधवार को कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि भारत-पाक के बीच में हुए सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी इस चुप्पी के खिलाफ कांग्रेस देश भर में 'जय हिंद' रैलियों का आयोजन करेगी। कांग्रेस के इस सवाल पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है ऐसे में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को अनावश्यक सवाल उठाने से बचना चाहिए। बुधवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें कहा गया है...