नई दिल्ली, मई 11 -- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस आतंकी हमले में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना के ठीक 15 दिनों बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। करीब तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पर 10 मई को सीजफायर के साथ फुल स्टॉप लगाया गया। इसको लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया। यही नहीं, कई ने तो पाकिस्तानी कलाकारों को जमकर लताड़ लगाई, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्होंने चुप्पी साध रखी थी। ऐसे में अब सलमान खान अपनी एक पोस्ट को डिलीट करने को लेकर लोगों के निशाने आ गए हैं।सीजफायर का ऐलान होते ही बोले सलमान दरअसल, सलमान खान ने सलमान ने पहलगाम आतंक...