बुलंदशहर, मई 11 -- बुलंदशहर। भारत और पाकिस्तान के मध्य सीजफायर होने के बावजूद जिले में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करते हुए सतर्कता बरती जा रही है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने, हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए उस पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बीते करीब एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव पसरा हुआ था। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर ड्रोन एवं मिसाइल अटैक भी किए जा रहे थे। ऐसे में देशभर में हाई अलर्ट की घोषणा की गई थी। जिला बुलंदशहर में भी पुलिस-प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहा। अब भारत-पाकिस्तान के मध्य सीजफायर होने के बावजूद पुलिस अधिकारी ...