नई दिल्ली, मई 19 -- अरविंद सिंह नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्ष विराम के बाद भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से स्थापित किए गए कंट्रोल रूम अभी सक्रिय हैं। ये फिलहाल देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर परिवहन व्यवस्था और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की निगरानी रखेंगे। इसके अलावा इन्हें आपातकालीन विमान लैंडिंग हाईवे, त्वरित प्रतिक्रिया और आपातकाल प्रतिक्रिया को लेकर 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने 16 मई को जारी अपने आदेश में कहा है कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे और सातों दिन के लिए शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम में प्रति सप्ताह छोटे-बड़े लगभग 71 कर्मी तैनात रहेंगे। आदेश के मुताबिक अधिकारियों की ड्यूटी आगामी 23 मई तक रहेगी। प्रत्येक पाली में कंट्राल रूम में तीन अध...