जयपुर, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), भारत अदिवासी पार्टी (बाप) सहित राज्य की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के विधायकों ने भाग लिया। सभी ने मौजूदा हालातों में सरकार को खुला समर्थन देने का आश्वासन दिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य और देश की सीमाओं पर उत्पन्न स्थिति को लेकर सभी दलों को विश्वास में लेना और साझा रणनीति बनाना था। विपक्ष ने भी इस पहल की सराहना की और एकजुटता दिखाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और प्रदेश की शांति सर्वोपरि है। ऐसे समय में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एक मंच पर आना आवश्यक है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक के बाद कहा कि मुख्य...