नई दिल्ली, मई 10 -- ककरौली/मुजफ्फरनगर, हिटी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रह रहे जिला मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र स्थित गांव खाईखेड़ा निवासी व्यक्ति और उसकी डेढ़ वर्षीय भतीजी की पाक गोलाबारी में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिजन शवों को लेकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। ग्राम प्रधान शहजाद के अनुसार, ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेड़ा निवासी साहिद के चार बेटे 15 साल से जम्मू कश्मीर में रह रहे हैं। जबकि एक बेटा ताबिश नोएडा में रह रहा है। ताबिश किसी टीवी चैनल में काम करता है। राजौरी में रह रहे चारों भाइयों में कोई पेंटर तो कोई नाई का काम करता है। 32 वर्षीय साहिब नाई का काम करता था। शनिवार सुबह पांच बजे पाकिस्तान की तरफ से राजौरी में गोलाबारी की गई। उस दौरान साहिब और उसकी भतीजी चारपाई पर सो रहे थे।...