गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। क्षेत्र के सूर्यभानपुर में भारत-पाक युद्ध 1971 में शहीद माना सिंह यादव की पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहरा कर राष्ट्रय गान के साथ शहीद मूर्ति पर पुष्प अर्पित नमन किया गया। मन्नू सिंह ने कहा कि शहीद कभी मरता नहीं उसकी सौरगाथा की कृत्या हमेशा जीवित रहती है। जिससे लोगो को अनुशरण करना चाहिए। उन्होंने ने आगे कहा की स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जब देश के रक्षा मंत्री बने तो जब देश के जवान सरहद पर मातृभूमि की रक्षा करते शहीद होने पर उनका शव राष्ट्रीय सम्मान् के साथ उसके गॉव पर भेजवाने का काम किया था।विशिष्ट अथिति डॉ अरबिंद यादव ने कहा कि शहीद नायक माना सिंह पांच दिसंबर 1971 भारत - पाक युद्ध में पाकिस्तानी के विरुद्ध जम्मू कश्म...