गाजीपुर, मई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को एक दीप शहीदों के नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आयरन लेडी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व: इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल, बस स्टैंड रोडवेज परिसर में भारत पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गवाने वाले अपने निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया वो काबिलेतारीफ है, लेकिन इस लड़ाई में जो जवान शहीद हुए और सीमावर्ती क्षेत्र में जो निर्दोष नागरिकों और बच्चों की जान गई। वो दुखद ...