रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को जिलेभर में विजय दिवस सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में घायल और युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में ऊधमसिंह नगर जिले के नौ वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जबकि दो सैनिक युद्ध में घायल हुए थे। मेयर विकास शर्मा, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एसपी सिटी निहारिका तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.पी. कोठारी सहित पूर्व सैनिकों ने भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सूबेदार रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीक...