हरिद्वार, मई 9 -- जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ मांगी। पीसीसी शिक्षक मोहम्मद शहजाद अंसारी ने कहा कि इस्लाम हमें अमन, इंसानियत और न्याय का पैगाम देता है। देश की एकता, अखंडता और शांति सर्वोपरि है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का हम खुला समर्थन करते हैं। मोहम्मद इरशाद अहमद ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। हम शांति को तोड़ने वाली हर ताकत के खिलाफ खड़े हैं। ग्राम प्रहरी मोहम्मद शमी का कहना है कि भारत माता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...