जहानाबाद, जुलाई 4 -- किंजर , एक संवाददाता। किंजर ग्राम के उज्जैन पट्टी निवासी पूर्व वायु सेना के विंग कमांडर रहे ठाकुर नंद बिहारी सिंह का निधन शुक्रवार को हो गया। दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व वायु सैनिक अधिकारी ने भारत पाक युद्ध और कारगिल की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। उनके निधन पर किंजर इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉक्टर साबिर हुसैन, कुर्जी कुमार, पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार, रामबचन पासवान, डॉक्टर कमल विश्वकर्मा, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री मीरा सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, करपी मंडल भाजपा अध्यक्ष भरथ कुमार यादव, शिवकुमार स्पंदन, प्रोफेसर शंभू सिंह, वीरेंद्र प्रसाद आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...