भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भाकपा-माले ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का स्वागत किया, लेकिन अमेरिकी मध्यस्थता को देश की संप्रभुता के लिए खतरा बताया। भाकपा-माले भागलपुर संगठन के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने कहा कि युद्धबंदी की घोषणा पहले अमेरिकी अधिकारियों ने की, जो चिंताजनक है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद उठाए गए कदमों को वापस लेने और कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की मांग की। साथ ही, शांति और न्याय की आवाज उठाने वाले मीडिया के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की भी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...