हापुड़, फरवरी 24 -- दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाक क्रिकेट टीम की भिडंत को देखने के लिए रविवार दिनभर क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपके रहे। उन्होंने मैच देखकर लुत्फ उठाया। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला गया। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह रहा। दोपहर ढ़ाई बजे से क्रिकेट मैच जैसे ही शुरू हुआ लोग सभी काम छोड़कर मैच देखने के लिए टीवी से चिपक गए। क्रिकेट प्रेमियों ने मैच में खूब आनंद लिया। क्रिकेट कोच अनुभव नरवाल ने बताया कि भारत पाक मैच को देखने के लिए पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। -लैपटॉप और मोबाइल फोन पर देखा मैच हापुड़। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को खूब उत्साह रहा। बहुत से क्रिकेट प्रेमियों ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन पर मैच देखा।

हिंदी हिन्दुस्त...