नई दिल्ली, फरवरी 27 -- चैंपियंस ट्रॉफी में फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला। खबरों के मुताबिक दर्शकों को इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ और मैच देखने को मिल सकते हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस साल एशिया कप कराने की योजना बनाई है। हालांकि तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सितंबर में हो सकता है। बताया जा रहा है इसका आयोजन श्रीलंका और यूएई मिलकर करेंगे। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खेल सकती हैं। वेन्यू पर अंतिम फैसला बाकीऐसी भी खबरें हैं कि पहले एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाला था। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच की टशन को देखते हुए इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला किया गया। हालांकि वेन्यू पर अंतिम फैसला अभी बाकी है, लेक...