संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच लोगों में बेशक थोड़ा डर जरूर है, लेकिन शिवभक्तों की आस्था में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। अमरनाथ यात्रा के लिए नगर में 50 से अधिक श्रद्धालुओं ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। रोजाना एक दो श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं। बाबा अमरनाथ के दर्शनों को तीन जुलाई से यात्रा शुरू हो रही है। ऑनलाइन यात्री पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को लेकर शिवभक्तों की आस्था में कोई बदलाव नहीं है। शिवभक्तों का कहना है कि भारतीय सेना पर भरोसा है। यात्रा सफल होगी। तय समय पर बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। बहजोई नगर से 10-10 लोगों के कई जत्थों ने बाबा अमरनाथ के दर्शनों को पंजीकरण कराया है। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे वॉर से शिवभक्तों पर कोई फर्क नहीं...