दिल्ली, जून 6 -- फुटबॉल टीम रियल कश्मीर एफसी की शुरुआत युवाओं को कश्मीर जैसे तनावपूर्ण इलाके में सही राह दिखाने के लिए की गई थी.क्लब मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह सफल है.यह कश्मीर की एक अलग और सकारात्मक छवि दिखा रहा है.22 अप्रैल को भारतीय कश्मीर में 26 पर्यटकों को मार दिया था.यह ना केवल पीड़ित परिवारों के लिए दुखद था, बल्कि इसने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को भी काफी बढ़ा दिया.जिसका असर फुटबॉल के मैदान पर भी पड़ा.रियल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) पिछले कुछ सालों से दुनिया के सामने इस क्षेत्र में कश्मीर की एक सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश कर रहा था, जिसमें उसे कुछ हद तक सफलता भी मिली थी.लेकिन अब यह इलाका फिर से नकारात्मक खबरों की वजह से चर्चा में है.इस समय सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अप्रैल में हुई घटना के कारण कहीं आम जनता और निजी कंपनियों...