बुलंदशहर, मई 8 -- भारत और पाकिस्तान युद्ध की आशंका और तनाव के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिले में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करते हुए सतर्कता बरती जा रही है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने, हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए उस पर गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वैसे तो भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव का असर जिले के वाशिंदों में कोई खास नजर नहीं आ रहा है। लोगों द्वारा भारत की कार्रवाई की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग देने की बात कही जा रही है। जिला पुलिस भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है। जिलेभर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थानों, सामरिक महत्व के प्रतिष्ठानों समेत अन्य संवेदनशील स्थानों एवं उसके आसपास पुलिस बल तैनात कि...