शामली, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने व्यापक चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की तथा संदिग्ध लगने वाले लोगों के सामान की तलाशी भी ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। दोनों देशों में चल रहे युद्ध को देखते हुए जनपद पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने व्यापक चौकिंग अभियान चलाया। रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चैकिंग की और संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से पूछताछ की। वही दिल्ली से सहारनपुर जाने वाल...