नई दिल्ली, मई 9 -- भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में 8,000 एक्स अकाउंट ब्लॉक किए गए। दरअसल, सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने भारत सरकार से एग्जीक्यूटिव ऑर्डर मिलने के बाद भारत में 8,000 से अधिक अकाउंट्स तक एक्सेस को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑर्डर में कहा गया है कि यदि एक्स इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो कंपनी को भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है, और इसके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी भेजा जा सकता है।इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और जानी मानी हस्तियों के अकाउंट शामिल इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई जानी मानी हस्तियों के अकाउंट शामिल हैं। एक्स ने कहा कि कई मामलों में, सरकार ने यह नहीं बताया ...