बुलंदशहर, मई 10 -- भारत-पाक तनाव के चलते जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में 100 से अधिक संदिग्धों पर पुलिस की नजर है। इन संदिग्धों को उनके बीते रिकार्ड के आधार पर चिह्नित किया गया है। इनके सोशल मीडिया एकाउंट के साथ-साथ गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को संदिग्धों की कोई भी गलत गतिविधि मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने, अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने, चेकिंग अभियान चलाने आदि के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला पुलिस ने कई ऐसे संदिग्ध भी च...