संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को भी हालात तनावपूर्ण बने रहे। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए गए, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में संभल जिला भी हाई अलर्ट पर है। जिले भर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले बाजार, मॉल, पार्क और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती और सतर्कता बढ़ा दी गई है। आने-जाने वालों की चेकिंग के साथ संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग को भी विशेष सतर्कता के निर्देश मिले हैं, खासकर मिश्रित आबादी...