लखनऊ, मई 9 -- पाकिस्तान के साथ जंग के हालात में लखनऊ भी हर आपात स्थिति के लिए तैयार है। शहर में सरकारी-निजी अस्पताल से लेकर प्रशासनिक और सैन्य कार्यालय अलर्ट पर हैं। अस्पतालों में किसी भी आपात स्थिति के लिए बेड आरक्षित कर दिए गए हैं तो एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस, अर्धसैनिक बल समेत विभिन्न एजेंसियों की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। एयरपोर्ट पर पुलिस ने भी चप्पे-चप्पे की निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा शहर की सीमा और अंदर चौक-चौराहों पर जवान तैनात हैं तो रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सभी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी हो रही है। ऐसे में हवाई सफर कर रहे लोगों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा। यह भी पढ़ें- आगरा में सुरक्षा सख्त! ताजमहल पर खास इंतजाम, इन इलाकों में छत पर जाने की पाबंदीचौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सफर कर...