नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इसके लिए अर्धसैनिक बलों के जवानों को दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी भवनों, सीवेज उपचार संयंत्रों, जल उपचार संयंत्रों, अदालतों और विदेशी दूतावासों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख बाजारों खान मार्केट, कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, सदर बाजार एवं सरोजिनी नगर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मॉल, पार्क और मेट्रो स्टेशन सहित अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस दल प्रमुख स्थानों पर नियमित गश्त कर रहा है और मचान से नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस ने सीमा पर बढ़ते तनाव क...