नई दिल्ली, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद ही एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की तो कई अभी तक चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस फलक नाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने मुस्लिम साथी कलाकारों की चुप्पी की आलोचना करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।मैं खुद को रोक नहीं पाई फलक नाज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फलक इंडस्ट्री के मुस्लिम एक्टर्स को जमकर फटकार लगाती नजर आ रह हैं। फलक कहती हैं, 'सभी ...