संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में सभी आवश्यक इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं। साथ ही रक्तदान के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह से एक्टिव रखा गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर दी गई है। इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, ब्लड यूनिट्स और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात कर दी गई है। इसके अलावा, अस्पताल में आठ एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है जो किसी भी स्थ...