छपरा, मई 12 -- छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-पाक सीमा पर भले ही सीज फायर हो गया है लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों की भूमिका को देखते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना ने जेपीयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से आपात स्थिति में सहयोग के लिए तैयार एनएसएस स्वयंसेवकों की सूची मांगी है। युद्ध जैसे हालात में नागरिकों को मदद करते है प्रशिक्षित स्वयंसेवक इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने सभी अधीनस्थ महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की एनएसएस इकाइयों की जानकारी 13 मई 2025 तक ईमेल के माध्यम से भेज दे। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि युद्ध जैसे ह...